Entertainment

सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए ‘सड़क2’ को 98% नेपोटिक बताया

सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ने शुरू किया ‘नेपोमीटर’, आलिया की ‘सड़क2’ को बताया 98% नेपोटिक..

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद अमेरिका में रहने वाली उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति के पति विशाल कीर्ति ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए बताया था कि उनके भाई ने बॉलीवुड फिल्मों में नेपोटिज्म यानि भाई-भतीजावाद/परिवारवाद को मापने के लिए एक ‘नेपोमीटर’ का ईजाद किया है.

अब इसी ‘नेपोमीटर’ का इस्तेमाल करते हुए आलिया भट्ट-पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘सड़क 2’ पर निशाना साधा गया है और नेपोटिज्म के चलते इस फिल्म का बॉयकॉट करने की अपील की गयी है. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म को महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि खु्द महेश भट्ट ने इस डायरेक्ट भी किया है.

नेपोमीटर के जरिए कहा गया है – ‘फिल्म ‘सड़क 2’ 98% नेपोटिस्टिक है. हमने इसे 5 श्रेणियों के आधार पर इसका मूल्यांकन किया है : निर्माता, लीड कलाकार, सहयोगी कलाकार, निर्देशक और लेखक. इनमें से 5 श्रेणियों में से 4 में बॉलीवुड परिवारों का शुमार है.

Comment here

Verified by MonsterInsights