विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म कंगना रनौत की ‘तेजस’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. ’12वीं फेल’ को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और ग्यारह दिनों में कम बजट में बनी इस फिल्म ने कंगना रनौत की ‘तेजस’ को चारों खाने चित्त कर दिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ’12वीं फेल’ ने 10वें दिन 3.33 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था. अब फिल्म के 11वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म मंडे को 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस कर सकती है. इसी के साथ ’12वीं फेल’ का कुल कलेक्शन 23.05 करोड़ हो जाएगा.
Comment here