NationNewsWorld

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला ल्यूसिल रेंडन का 118 साल की उम्र में निधन हो गया

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला ल्यूसिल रेंडन का 118 साल की उम्र में निधन हो गया है। रैंडन को सिस्टर आंद्रे के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 11 फरवरी 1904 को दक्षिणी फ्रांस में हुआ था। जिस समय ल्यूसिल रैंडन का जन्म हुआ, उस समय प्रथम विश्व युद्ध लगभग 10 वर्ष दूर था। ल्यूसिल रेंडन की मौत की घोषणा करते हुए, प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने कहा कि तुलाने में अपने नर्सिंग होम में उनकी नींद में मृत्यु हो गई।

सेंट कैथरीन लेबर नर्सिंग होम की तावेला ने इस बारे में बताते हुए कहा कि ‘यह बहुत दुख की बात है लेकिन भाई से जुड़ने की उनकी इच्छा थी, यह उनके लिए राहत की बात है.’

Comment here

Verified by MonsterInsights