Bigg Boss 17 सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में इस बार सिंगल वर्सेज कपल का गेम दिखाया जा रहा है। हालांकि सभी कंटेस्टेंट्स अपना-अपना गेम खेल रहे हैं। इस शो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने कपल के तौर पर एंट्री ली। शो में पति-पत्नी के खूब झगड़े होते देखने को मिले हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई।
कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बीच जमकर झगड़े होते देखने को मिले। सोशल मीडिया पर अक्सर लवीडवी फोटोज शेयर करने वाले इस कपल के रिलेशन की परतें ‘बिग बॉस 17′ में आकर खुली है। हालांकि, फैंस को इनके बीच प्यार भी देखने को मिला, लेकिन कपल के झगड़ों ने उनकी नाक में दम कर दिया है। इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता को रोता देख यूजर्स बौखला गए हैं।
बिग बॉस 17’ के हालिया एपिसोड में कोरियन सिंगर औरा (Aoora) की एंट्री दिखाई गई। उनके आने के बाद से घर का माहौल थोड़ा खुशनुमा हुआ। हालांकि, अब फिर से वही पुराने झगड़े फैंस को देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि विक्की, अंकिता से सबके सामने रूडली बिहेव करते हैं। वह अंकिता को इतना बुरा भला कहते हैं कि एक्ट्रेस अपने आंसू नहीं रोक पातीं।
Comment here