bollywood

शादी की 21 वीं सालगिरह पर माधुरी दीक्षित ने पति को खास अंदाज में किया विश

पोस्ट पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक सभी अपना- अपना रिएक्शन दे रहे हैं…

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने शादी की सालगिरह के खास मौके पर अपने पति, डॉ. राम नेने को खास अंदाज में विश किया है। माधुरी ने अपनी और राम की फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा- ‘मेरे सपनों के आदमी के साथ रोमांस से भरा एक ओर साल की शुरुआत हो रही है।’ हम एक- दूसरे से काफी अलग हैं लेकिन मैं अपनी लाइफ में आपको पाकर बहुत खुश हूँ। राम शादी की सालगिरह मुबारक हो। आपको बता दें कि माधुरी और राम की शादी की 21 वीं सालगिरह है।

https://www.instagram.com/p/CGbvHzqKDKL/

माधुरी दीक्षित के इस पोस्ट पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक सभी अपना- अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक्टर अनिल कपूर ने पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा- शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे दोस्त। वहीं रितेश देशमुख ने भी कमेंट करते हुए लिखा- हमेशा दोनों खुश रहो।

वहीं दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित के पति राम नेने भी एक पोस्ट शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा- 21 साल पहले शादी के बंधन में बंधे। बता दें कि माधुरी दीक्षित ने डॉ. नेने से अक्टूबर 1999 में शादी की और दोनों के दो बेटें हैं आरिन और रयान।

https://www.instagram.com/p/CGbwdCLBfhe/

Comment here

Verified by MonsterInsights