CoronovirusNewsWorld

कोरोना वायरस का कहर , कब्र एक लाशों अनेक है ये हुए हालात !

दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। 29 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संकर्मित है वही कोरोना वायरस 2 लाख 11 हज़ार लोगों की जान ले ली है। लेकिन इस बीच अमेरिका में 1 कब्र में कई लाशें दफनाई जा रही है। कुछ दिन पहले न्यूयार्क के हार्ट आईलैंड से कुछ तस्वीरें सामने आईं थी. जहां कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए एक नहर की शक्ल में कब्रें खोदी गई थी. इन कब्रों को खोदने के लिए मशीनों की मदद ली गई. इतना ही नहीं मशीनों की मदद से ही ताबूतों को भी इनमें रखा गया.

हालात ये हैं कि ताबूतों को एक दूसरे के ऊपर रखना पड़ रहा है. ताकि जगह जल्दी ना भरे और बाकी लाशें भी उनमें समा सकें. जिन कब्रिस्तानों में पहले लाशों को दफनाने के लिए हफ्ते में एक दिन ही तय था. वहां अब हफ्ते में पांच दिन ये काम हो रहा है. न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो के मुताबिक ये कोई नई प्रक्रिया नहीं है. ये दुख का विषय है. सोचिए अगर कोई मर जाता है और उसके शव को लेने वाला कोई नहीं होता. ये सच लंबे वक्त से चला रहा है तो कोई भी ऐसा शख्स भले ही वो कैसे मरा हो वो यहां दफनाया जाता है और यही हो रहा है. लेकिन इस दौर में ज्यादा लोग कोरोना के चलते ही मर रहे हैं. ये तस्वीरें देख दुनिया भर के लोग हैरान है।

Comment here

Verified by MonsterInsights