Uncategorized

लॉकडाउन के समय गरीबों को खाना खिलाने वाला पुलिस अधिकारी कौन है !

Corona Virus

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बीच प्रशासन ने लोगों से अपील की है की आप घरों में ही रहिये। ताकि कोरोना वायरस को रोका जा सके । लॉकडाउन के तहत सभी को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। लेकिन उन लोगों का क्या जो दिन में कमा कर रात का खाना खाते थे। ऐसे बहुत सारे लोग है जो दिन भर काम कर रात में भर पेट खाना खाते थे। लेकिन इस बीच उनके घर बैठने से ना केवल वो भूखे रह रहे है उनका परिवार भी भूखा ही सो रहा है। जहाँ पर कुछ लोग इस मुसीबत की घडी में गरीबों को भोजन मुहैया करा रहे है। तो कई पैसे के जरिये मदद कर रहे है लेकिन इसी बीच मेरठ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी लोगो की मदद कर रहा है। लोगो ने इस अधिकारी को सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है

Corona Virus
Corona Virus

दरअसल 25 तारिक मार्च 2020 जब हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था तब तकरीबन सुबह 9 बजे कंकरखेड़ा थाने में इमरान अपने बच्चों और पत्नी के साथ पहुंचे। इमरान ने थाना प्रभारी बिजेंद्र पाल सिंह को बताया कि दो दिनों से खाना नहीं मिला है। लॉकडाउन की वजह से पैसा भी नहीं है। हम यूं ही भूखे मर जाएंगे। बिजेंद्र पाल सिंह ने अपने घर से दाल, चावल और आटा मंगवाया। साथ ही जेब से 500 रुपये निकालकर इमरान को दिए। यह सबकुछ मिलने के बाद इमरान बहुत खुश हैं। उसके बाद थाना प्रभारी बिजेंद्र पाल सिंह की लोग सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे है। आपको बता दे लोगों की इस परेशानी के मद्देनजर भारत सरकार की तरफ से मदद देने का अस्वासन दिया गया है।

Comment here

Verified by MonsterInsights