CoronovirusWorld

गर्मी में भी नहीं खत्म होगा कोरोना वायरस Who ने दी चेतावनी

corona Virus who

कोरोना वायरस के कारण भारत के लोगो में डर का माहौल है लोग घर से बाहर निकलने में सक्षम नहीं है लोग परेशान है भारत इस वायरस से मजबूती से लड़ रहा है वही इस वायरस के चलते क‌र्फ्यू का एलान भी किया गया है। लेकिन इसी बीच एक ख़बर सामने आ रही है की गर्मी का प्रकोप पड़ते पर कोरोना वायरस अपने आप मरने लगेंगे। अगर आप ऐसा सोचते है तो जरा रुकिए दरअसल इसपर who यानी वर्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने चेतवानी दी है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने Covid-19 (कोरोना वायरस) को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO के अनुसार यह मान लेना भारी भूल होगी कि गर्मी के मौसम में यह जानलेवा वायरस खत्म हो जाएगा। WHO ने Covid-19 (कोरोना वायरस) से प्रभावित सभी देशों को इस बारे में आगाह कर दिया है।

WHO ने कहा है कि अगर गर्मी में यह वायरस खत्म हो जाता है तो यह भगवान के वरदान की तरह होगा। CNBC में छपी रिपोर्ट के अनुसार WHO के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. माइक रायन ने शुक्रवार को जिनेवा में कहा कि Covid-19 (कोरोना वायरस) के प्रसार की क्षमता बढ़ रही है और अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है कि यह मौसमी संक्रमण है और गर्मियों में खुद ब खुद ही गायब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी श्वसन प्रणाली को प्रभावित करने वाले फ्लू और इनफ्लुएंजा जैसे संक्रमण मौसमी होते हैं और गर्मियों में इनका असर न के बराबर होता है, लेकिन Covid-19 (कोरोना वायरस) के बारे में यह नहीं कहा जा सकता है।हलाकि अभी तक दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना को कंट्रोल किया गया है. ऑफिसियल आकड़ो के मुताबिक अबतक इस वायरस से 4 लोगो की मौत भारत में हो चुकी है वही इस वायरस से 200 से ज्यादा लोग प्रभावित है

Comment here

Verified by MonsterInsights