कोरोना वायरस के कारण भारत के लोगो में डर का माहौल है लोग घर से बाहर निकलने में सक्षम नहीं है लोग परेशान है भारत इस वायरस से मजबूती से लड़ रहा है वही इस वायरस के चलते कर्फ्यू का एलान भी किया गया है। लेकिन इसी बीच एक ख़बर सामने आ रही है की गर्मी का प्रकोप पड़ते पर कोरोना वायरस अपने आप मरने लगेंगे। अगर आप ऐसा सोचते है तो जरा रुकिए दरअसल इसपर who यानी वर्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने चेतवानी दी है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने Covid-19 (कोरोना वायरस) को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO के अनुसार यह मान लेना भारी भूल होगी कि गर्मी के मौसम में यह जानलेवा वायरस खत्म हो जाएगा। WHO ने Covid-19 (कोरोना वायरस) से प्रभावित सभी देशों को इस बारे में आगाह कर दिया है।
गर्मी में भी नहीं खत्म होगा कोरोना वायरस Who ने दी चेतावनी
