Events

PM LIVE TALK: आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

ट्वीट के जरिये मंगलवार को देश को सम्बोधित करने की दी जानकारी…

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिये मंगलवार को देश को सम्बोधित करने की जानकारी दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा. आप जरूर जुड़ें.” किस मुद्दे पर देश को संबोधित करेंगे, इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने नहीं दी है, लेकिन ऐसा लगाए जा रहे हैं कि देशभर में त्योहारी सीजन को देखते हुए पीएम मोदी कोरोनावायरस महामारी की स्थिति पर संबोधित कर सकते हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 76 लाख के करीब पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 46,790 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,97,63,000 हो गई है. राहत की बात यह है कि पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रिकवरी रेट के मामले में भारत शीर्ष देशों में है क्योंकि हम उन देशों में से हैं, जिन्होंने पहले ही लॉकडाउन को अपना लिया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में सुविकसित वैक्सीन आपूर्ति व्यवस्था को तैयार करने पर काम कर रहा है.

Comment here

Verified by MonsterInsights