Applications

अमेरिका में भी मंडरा रहा है चीनी ऐप टिकटोक पर बड़ा संकट

भारत में टिकटॉक पहले ही बैन हो चुका है और अब अमेरिका में भी टिकटोक के बैन पर विचार हो रहा है…

अब अमेरिका में भी लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटोक पर संकट मंडरा रहा है। भारत में टिकटॉक पहले ही बैन हो चुका है और अब अमेरिका में भी टिकटोक के बैन पर विचार हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर टिकटॉक अपना बिजनेस 15 सितंबर तक किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचता है, तो यहां भी इसे बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि वह अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने पर विचार कर रहे हैं।

इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार का अधिग्रहण कर सकती है। अब चीन के सामने दो रास्ते हैं। या तो वह अपना अमेरिका में बिजनेस माइक्रोसॉफ्ट को बेच दे, वरना अमेरिका में भी बैन का सामना करे। हालांकि, इस पर अब तक टिकटॉक की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Comment here

Verified by MonsterInsights