ElectionsIndian PoliticsNationNewsPunjab news

दूसरी बार राज्यसभा सदस्य बने AAP नेता संजय सिंह, राज्यसभा सभापति की मौजूदगी में ली शपथ

आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने मंगलवार को दूसरी बार राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता भी मौजूद रहे. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को शपथ ग्रहण के लिए संसद ले जाने की इजाजत दे दी. शपथ ग्रहण समारोह पर उनकी पत्नी ने खुशी जाहिर की है.
संजय सिंह के दूसरी बार राज्यसभा सदस्य बनने पर उनकी पत्नी अनिता सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ”यह हमारे लिए खुशी का दिन है. अंत में संजय सिंह शपथ लेंगे. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों को जरूर निभाएंगे।’

Comment here

Verified by MonsterInsights