CricketNationNewsSports

IPL 2024 भारत में ही होगा आईपीएल 2024, शेड्यूल को लेकर आया बड़ा अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग अर्थात IPL 2024 का आगाज होने में कुछ हफ्ते बाकी रह गए हैं। हालांकि, शेड्यूल अभी तक सामने नहीं आया है। IPL के आगामी सीजन और लोकसभा चुनाव का वक्त तकरीबन एक ही है। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि चुनाव को देखते हुए 17वें सीजन का आयोजन विदेश में हो सकता है, लेकिन फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर आई है। IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने कन्फर्म कर दिया कि IPL 2024 भारत में ही खेला जाएगा। धूमल ने साथ ही IPL के शेड्यूल को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि आम चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद ही 17वें सीजन के कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा।

धूमल ने कहा कि लीग भारत में हो, हम यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार और एजेंसियों के साथ काम करेंगे। हम आम चुनाव के शेड्यूल का इंताजर कर रहे हैं और फिर हम उसके मुताबिक प्लान बनाएंगे। जैसे कि कौन-सा राज्य चुनाव के समय किसकी मैच की मेजबानी करेगा। चुनाव के समय इस तरह की योजना बनाई जाएगी। धूमल ने खुलासा किया कि टूर्नामेंट मार्च के अंत में शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा, यह संभवत: मार्च के अंत में शुरू होगा और आम चुनाव अप्रैल में हैं तो ऐसे में हम सरकार की मदद से इस पर काम करेंगे

Comment here

Verified by MonsterInsights