लोकसभा चुनाव जैसे- जैसे पास आ रही है इसके लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यूपी में भाजपा और रालोद की बढ़ती नजदीकियों का सबसे बड़ा झटका सपा को पश्निमी यूपी में लगेगा. सपा,रालोद के साथ मिलकर जाट, यादव व मुस्लिम मतों को अपने पाले में करना चाहती थी.
बीजेपी और रालोद के गठबंधन की खबरों ने सपा और ‘INDIA’ गठबंधन के सपनों पर पानी फेर दिया है. इस बदलती राजनीतिक समीकरण से सपा की राह कठीन होने वाली है. सपा को दूसरा झटका तब लगा जब सुभासपा भी सपा का साथ छोड़ NDA में शामिल हो गई. सपा अब इन बदली परिस्थितियों में नए सिरे से यूपी के चुनाव की रणनीति पर काम कर रही है. आगे जानें क्यों यूपी में बीजेपी के सामने नहीं चल पा रहा विपक्ष का गठबंधन.
यूपी में क्यों नहीं चली दो लड़कों की दोस्ती,जानिए इनकी दोस्ती टूटने की पूरी कहानी।
Related tags :
Comment here