FeaturedNewsWeather

बर्फ की चादर से ढका ऊटी शहर

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है इसी बीच दक्षिण भारत में भी ठंड का प्रकोप दिखने लगा है। नीलगिरि के पहाड़ी जिले में हर साल नवंबर से फरवरी तक भीषण ठंड पड़ती है लेकिन इस साल काफी लेट हो गया। दूर-दूर तक नजर डालने पर हरे लॉन पर सफेद कालीन और वाहनों पर बर्फ की चादर बिछी दिखाई दे रही है। दरअसल, तमिलनाडु के ऊटी में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके आसपास के इलाकों में भी भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऊटी शहर और कंठाल, पिंकर पोस्ट और थलाई कुंटा जैसे आसपास के इलाकों में बर्फीले मैदान देखे गए।

Comment here

Verified by MonsterInsights