Indian Politics

मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान

कप्तान अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान,लोगो में ख़ुशी की लहर ,सोमवार से होगा लागू….

मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह ने कल कहा था की पंजाब सरकार निजी हस्पतालो में कोविद के इलाज की कीमतें निर्धारित करेगी और इसका पालन ना करने वाले हस्पताल बंद कर दिए जायेंगे.

फेसबुक पर लाइव प्रोग्राम ‘कप्तान से सवाल’ के दौरान मुख मंत्री ने कहा की प्राइवेट हस्पतालो और क्लीनिकों के लिए फीस ढांचों को सोमवार को आखिरी रूप दिया जाएगा .निजी हस्पतालो द्वारा ज्यादा फीस लेने की शिकायतें पर सख्त कार्यवाही करते हुए इस कदम को ‘लोक विरोधी’ और देश विरोधी’ करार दिया.

Comment here

Verified by MonsterInsights