भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से लिया था. धोनी हालांकि अभी भी IPL खेलते हैं. धोनी के रिटायरमेंट के तीन साल बाद BCCI ने एक बड़ा फैसला किया है. धोनी की पहचान बेहतरीन कप्तान, बेहतरीन फिनिशर के तौर पर तो होती ही है लेकिन इसके अलावा उनकी पहचान एक नंबर के लिए भी होती है. धोनी की पहचान नंबर-7 को लेकर भी होती है. ये धोनी की जर्सी का नंबर है. इसे लेकर BCCI ने बड़ा फैसला किया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था.
उनकी कप्तानी में ही टीम 2014 में एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेली लेकिन इस बार जीत हासिल नहीं कर सकी. वहीं धोनी की कप्तानी में ही भारत ने साल 2011 में ODI वर्ल्ड कप जीता था. रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने धोनी की नंबर-7 की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. BCCI ने खिलाड़ियों से साफ कह दिया है कि वह टीम इंडिया में रहते हुए नंबर-7 की जर्सी नहीं पहन सकते । जर्सी को रिटायर करने की परंपरा क्रिकेट से ही शुरू नहीं हुई है. फुटबॉल और बास्केटबॉल में भी ऐसा होता है. शिकागो बुल्स ने माइकल जॉर्डन के सम्मान में उनकी नंबर 23 जर्सी को रिटायर कर दिया था. इटालियन क्लब नेपोली ने डिएगो माराडोना की नंबर 10 किट को भी रिटायर कर दिया था.
Comment here