राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा आज दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने होगा. शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया है. शर्मा ने बाकायदा अपने माता-पिता का पैर धोकर उन्हें माला पहनाई इसके बाद उनकी आरती उतारकर उनका आशीर्वाद लिया.
आज यानी 15 दिसंबर को ही भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. आज वह 56 साल के हो गए हैं. ऐसे में वह पहले सीएम होंगे जो अपने जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भजनलाल शर्मा के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है. वहीं बेटे के मुख्यमंत्री बनने पर भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं. यह भगवान की लीला ही है कि बेटा मेरा मुख्यमंत्री बना.’
Comment here