वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में जहां टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से सामना लगभग तय है. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत फिक्स हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में छह जीत और दो हार के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस जीत-हार के अनुपात के साथ तीसरे क्रम पर मौजूद है. वैसे, इन दोनों टीमों के राउंड रॉबिन स्टेज में एक-एक मैच बाकी हैं, जिसमें इनके क्रम की अदला-बदली हो सकती है लेकिन इतना तय है कि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच होना है.
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी.
Comment here