Indian PoliticsNationNewsReligious News

केदारनाथ धाम में दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज

पांच राज्यों में मतदान से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर हैं. केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने लोगों के साथ वक्त बिताया और चाय का लुत्फ भी उठाया. इस दौरान वो लोगों को चाय भी बांटते नजर आए. कांग्रेस पार्टी ने इसे चाय सेवा का नाम दिया है. इससे पहले वो रविवार (05 नवंबर) को केदारनाथ धाम पहुंचे थे.

राहुल गांधी तीन दिनों के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. वो दोपहर को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान गांधी ने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की. तिवारी ने बताया कि गांधी धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ आए हैं.

Comment here

Verified by MonsterInsights