EntertainmentNews

शाहरुख़ खान ने आखिर क्यों की अपनी फिल्म ‘डंकी’ की रीलीज़ डेट चेंज

‘पठान’ और ‘जवान’ में धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान अपनी मचअवेटेड फिल्म डंकी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. पिछले लंबे समय से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. वहीं अब फिल्म के रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस बात की जानकारी मशहूर क्रिटिक सुमित काडेल ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए यह घोषणा की है.

डंकी की नई रिलीज डेट आई सामने
फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को सिनमेमाघरों में रिलीज होगी. इसी के साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें शाहरुख खान एक सोल्जर के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं पोस्ट के ऊपर लिखा हुआ है कि ‘एक सोल्जर अपना वादा कभी नहीं भूलता..’ वहीं अब शाहरुख की ‘डंकी’ प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के साथ क्लैश नहीं होगी.

Comment here

Verified by MonsterInsights