Indian PoliticsNews

दंडवत हुए, डमरू बजाया, फिर शंख और टीका… पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में PM मोदी की शिवभक्ति

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए. यह व्यू पॉइंट जोलिंगकोंग इलाके में है जहां से कैलाश पर्वत साफ नजर आता है. यानी अब कैलाश धाम के दर्शन के लिए चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही PM ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की. यहां से 20 किलोमीटर दूर चीन की सीमा शुरू हो जाती है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत का दर्शन किया.
पीएम मोदी ने शंख बजाकर भक्ति के तारों को जोड़ा और सभी ईश्वरीय शक्तियों का आह्वान किया. यहां बड़े यात्री निवास, होटल बनेंगे. इसी धाम के आस-पास और पूरी जगहों पर भारतीय टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क मिलेगा गांव में होम स्टे बढ़ाए जाएंगे. ये क्षेत्र पूरी तरह से धार्मिक तीर्थाटन के अनुरूप तैयार हो जाएगा.

Comment here

Verified by MonsterInsights