NationNewsWeather

नागपुर में 4 घंटे लगातार बारिश , हुई महिला की मौत ;4 इंच तक भरा पानी

महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को यहां 4 घंटे में ही 4 इंच यानी 100 मिलीमीटर बारिश हो गई। अंबाझरी लेक ओवरफ्लो होने के कारण निचले इलाकों में पानी घुस गया है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर बताया कि NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। अब तक करीब 500 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। मूक-बधिर बच्चों के स्कूल से 70 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। राहत बचाव के लिए सेना की दो यूनिट भी पहुंची हैं।

जिन लोगों के अस्थायी शिविरों में ठहराया गया है उन्हें भोजन और जरुरत का सामान भी दिया जा रहा है।

मौसम विभाग ने नागपुर सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।

Comment here

Verified by MonsterInsights