Indian PoliticsNationNewsWorld

सड़क हादसे में पंचकूला की महिला एसएचओ की मौत, 3 बच्चों के सिर से मां का साया उठा

पंचकूला के महिला थाने में तैनात एसएचओ नेहा चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा वर्धा जिले में सुबह हुआ। वह अपनी टीम के साथ एक मामले में छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के बाद जब वह वापस लौट रही थीं तो उनकी हरियाणा पुलिस की जीप एक ट्रक से टकरा गई. इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, टीम के अन्य सदस्यों की हालत ठीक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब जीप चालक सहित ट्रक को ओवरटेक कर रही थी. इसी दौरान जीप ट्रक से टकरा गई और उसमें सवार नेहा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतका नेहा चौहान के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ा बच्चा करीब 9 साल का है। उनकी मौत की खबर से सेक्टर-5 महिला थाने के कर्मचारी सदमे में हैं. कोई बात करने को तैयार नहीं है। नेहा चौहान को याद कर हर कोई रो रहा है।

Comment here

Verified by MonsterInsights