अक्षय कुमार कुमार और नूपुर सेनन के गाने ‘फिलहाल’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. ऐसा माना जा रहा था कि इस गाने का पार्ट-2 भी आ सकता है. लेकिन इसी बीच जब खबरें आईं कि लॉकडाउन के समय में गाने के लिए कास्टिंग हो रही है, तो सभी इस बात से चौंक गए. ऐसे में अब सारी खबरों और अफवाहों पर अक्षय कुमार ने विराम लगा दिया है. अक्षय कुमार ने एक नोटसि जारी कर फैंस को सावधान किया है. अक्षय ने कहा कि इस वीडयो के लिए अभी कोई कास्टिंग नहीं हो रही है.अक्षय कुमार और नूपुर सेनन के गाने ‘फिलहाल’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. ऐसा माना जा रहा था कि इस गाने का पार्ट-2 भी आ सकता है. लेकिन इसी बीच जब खबरें आईं कि लॉकडाउन के समय में गाने के लिए कास्टिंग हो रही है, तो सभी इस बात से चौंक गए. ऐसे में अब सारी खबरों और अफवाहों पर अक्षय कुमार ने विराम लगा दिया है. अक्षय कुमार ने एक नोटसि जारी कर फैंस को सावधान किया है. अक्षय ने कहा कि इस वीडयो के लिए अभी कोई कास्टिंग नहीं हो रही है. इस नोटिस में आगे ये भी कहा गया है कि ‘हम तो फिलहाल के सीक्वल के लिए किसी को भी नहीं कास्ट कर रहे हैं और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि फिलहाल की कहानी आएगी और ओरिजिनल कास्ट और टीम ही इसे लाएगी. हम अपने फैंस और व्यूअर्स से यह गुजारिश करते हैं कि वो फेक कास्टिंग कॉल को नजर अंदाज करें.’
https://twitter.com/akshaykumar/status/1266618090395013120
अक्षय ने जो नोटिस सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें ये भी लिखा है, ‘फिलहाल को जैसा रिस्पॉन्स मिला उससे हम भी फिलहाल पार्ट 2 जल्द से जल्द लाने के लिए उत्साहित थे. लेकिन, अभी हम सब मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं तो हमें इसके लिए बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए. हम जल्द ही फिलहाल पार्ट 2 लेकर आएंगे.’
Comment here