Crime newsNationNewsWorld

अंबाला: मां-बेटी के सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने जाल बिछाकर 8 को किया गिरफ्तार

अंबाला कैंट में पुलिस ने एक मां-बेटी द्वारा अपने घर में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने न्यू दयाल बाग कॉलोनी में छापेमारी कर इस धंधे में शामिल मां-बेटी और दलालों के अलावा 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान एक महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू दयाल बाग स्थित न्यू मेरी गोल्ड स्कूल के पास एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ बाहर से 8 से 10 लड़कियों को बुलाकर अपने घर में सेक्स रैकेट चला रही है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने एचसी जसबीर सिंह, सुरक्षा एजेंट अमरजीत व हेड कांस्टेबल दलेल सिंह को 500-500 रुपये देकर फर्जी ग्राहक बनाकर भेज दिया. तीनों पुलिसकर्मी मां-बेटी के अलग-अलग घरों में गए और लड़की की मांग की। जब आरोपी ने लड़की मुहैया कराई तो उसके नंबर पर मिस्ड कॉल मिलने पर थानेदार ने तुरंत छापेमारी की. पुलिस ने तुरंत डीएसपी अनिल कुमार व महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की.

Comment here

Verified by MonsterInsights