NationNewsWorld

पाकिस्तान में हुआ भयानक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत

पाकिस्तान में एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान के चकवाल जिले में रविवार को एक बस खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 65 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा टायर फटने से हुआ। बस का टायर फटने के कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे बस खाई में जा गिरी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टायर फटने की वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. इस हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Comment here

Verified by MonsterInsights