NationNewsPunjab newsWorld

तरनतारन : स्कूल में पढ़ने की बजाय झाड़ू से सफाई, बच्चों से फर्श धोता शिक्षक, वीडियो वायरल

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों से साफ-सफाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में होशियारपुर जिले के एक स्कूल में बच्चों का बाथरूम साफ करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद ऐसा ही एक मामला गोइंदवाल साहिब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी सामने आया है.

सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के बजाय शिक्षक सिर के बल खड़े होकर उनकी साफ-सफाई कर रहे हैं. बच्चों के हाथों में किताबों की जगह सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी की झाड़ू और वे पढ़ने की जगह फर्श धो रहे हैं. बच्चों की सफाई का यह वीडियो शिक्षा मंत्री के पास भी पहुंचा है।

आपको बता दें कि पिछले साल होशियारपुर के सरकारी प्राथमिक स्कूल दिनोवाल खुर्द और अनुमंडल गढ़शंकर में पढ़ने आए बच्चों का स्कूल में बने शौचालय की सफाई करने का मामला सामने आया था. वीडियो में साफ दिख रहा था कि स्कूल में पढ़ने गए बच्चे पानी की बाल्टी और हाथों में वाइपर लेकर स्कूल के शौचालय की सफाई कर रहे थे और अब एक बार फिर ऐसा वीडियो सामने आया है, स्कूलों में शिक्षकों पर उठे सवाल . बढ़ रहे हैं

Comment here

Verified by MonsterInsights