पंजाब के अमृतसर के सीमावर्ती गांव में पत्नी से तंग आकर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक द्वारा जहर खा लेने की सूचना परिजन को मिली तो वे उसे तत्काल पास के क्लीनिक ले गए। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे अरोड़ा अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान रंगर निवासी तजिंदर सिंह (30) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक की शादी चिद्दन गांव की एक युवती से करीब एक साल पहले हुई थी. लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। वह मायके जाने के बहाने ढूंढती रहती थी। मृतक के भाई करमजीत सिंह व सुखवंत सिंह का आरोप है कि महिला का मायके में ही किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
Comment here