पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर शुरू की गई नशे के खिलाफ निर्णायक जंग के 8वें महीने में प्रवेश कर चुकी पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक 1540 बड़ी मछलियों समेत 19576 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल 7999 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से 915 बिजनेस से जुड़ी हैं।
आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीमों ने पूरे प्रदेश में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाकर 529.53 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, साथ ही प्रदेश भर में संवेदनशील सड़कों पर नाके बनाए हैं. इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमों ने गुजरात और महाराष्ट्र के बांदराहंस से 1475. किलो हेरोइन बरामद की, जिसमें से महज 7 महीने में कुल 677.03 किलो हेरोइन बरामद हुई.
आईजी गिल ने बताया कि पुलिस ने प्रदेश भर से हेरोइन की बड़ी खेप जब्त करने के अलावा 424 किलो अफीम, 480.24 किलो गांजा, 255 क्विंटल पिसा पोस्ता और 51.39 लाख टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, शीशी भी बरामद की है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से इन 7 महीनों में 10.03 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है.
Comment here