NationNewsPunjab newsWorld

चंडीगढ़: होटल का बिल नहीं चुकाने पर जब्त की गईं लग्जरी कारें, अब होगी नीलामी

चंडीगढ़ में होटल का बिल नहीं चुकाने पर मेहमानों की कारों की नीलामी कर पैसा वसूला जाएगा. ऐसा पहली बार होने जा रहा है। यह मामला 2018 का है जब सेक्टर 17 के फाइव स्टार होटल शिवलिक्यु में दो मेहमान करीब 6 महीने तक रुके थे। इस दौरान उन्होंने होटल की सभी सुविधाओं का लुत्फ उठाया था लेकिन जब लाखों का बिल आया तो वे 18.96 लाख रुपये नहीं चुका पाए. जिसके बाद होटल ने दोनों की गाड़ियां सीज कर दी, जिसके बाद मामला कोर्ट में चला गया.

कोर्ट में केस जीतने के बाद होटल ने दोनों वाहनों की नीलामी कर रकम वसूलने का फैसला किया है. होटल में गेस्ट की ऑडी क्यू3 और शेवरले क्रूज गाड़ियों की नीलामी की जाएगी। इन वाहनों की नीलामी 14 फरवरी को होगी। आपको बता दें कि ऑडी क्यू3 की बेस प्राइस 10 लाख है, जबकि क्रूज की कीमत 1.5 लाख रखी गई है।

Comment here

Verified by MonsterInsights