NationNewsPunjab news

बेंगलुरु में फिर दोहराई कंजवाला की घटना, स्कूटर सवार ने अधेड़ को 1 किमी तक मारी टक्कर. ऊपर खींच लिया

दिल्ली के कंजवाला कांड जैसा मामला अब बेंगलुरु में दोहराया गया है। यहां मगदी रोड पर एक स्कूटी सवार अधेड़ को करीब 1 किमी तक घसीटता ले गया। सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक स्कूटर सवार एक अधेड़ उम्र के शख्स को सड़क पर घसीट रहा है. पीछे से एक शख्स इस पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा है.

जानकारी के अनुसार स्कूटर सवार ने टाटा सूमो को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसके चालक ने उतर कर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि स्कूटर सवार गलत रास्ते से घुसा और फिर सूमो को टक्कर मार दी। टाटा सूमो चालक मुथप्पा ने स्कूटर सवार को पकड़ा तो स्कूटर सवार ने उसे घसीट लिया। आरोपी बुजुर्ग को मगदी रोड टोल गेट से घसीटते हुए होसली मेट्रो स्टेशन ले गए।

Comment here

Verified by MonsterInsights