News

कोरोना वायरस के संकट में सेना ने 9 आतंकियों को मार गिराया !

जहाँ एक और कोरोना वायरस से दुनिया भर में आतंक का माहौल है. वही दूसरी और आतंकवादी अपनी एहम भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। लेकिन उनके हर के प्रहार का जवाब सेना के जवानों ने मुँह तोड़ दिया है. और ऐसा है आज यानी रविवार को हुआ. दरअसल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की और एक मुठभेड़ में 5 आतंकियो को मार गिराया. सेना की यह कार्रवाई तलाशी अभियान के पांचवें दिन हुई जिसमें कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकवादियों की खोज-बीन की जा रही थी. इस अभियान के दौरान रविवार सुबह नियंत्रण रेखा के पास जंगलों में रंगदोरी बहक इलाके में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस कार्रवाई में 5 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पिछले 24 घंटे में 9 आतंकी मारे गए हैं. इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है.

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक गुगुलदारा तीन बहक इलाके में सेना की 8 जाट रेजिमेंट ने तलाशी अभियान चलाया था. सेना को पता चला था कि इस इलाके के आसपास आतंकियों का एक समूह घुस गया है जो मौका मिलते ही हमला करने की फिराक में है. बुधवार को भी सेना ने तलाशी शुरू की थी जब दोनों ओर से कुछ गोलीबारी की खबरें आई थीं. रविवार को यह अभियान और तेज हो गया जिसमें मुठभेड़ के बाद आतंकवादी मारे गए.

मिली रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों की तलाश में जंगल के ऊपर हेलिकॉप्टर उड़ते देखे गए. सेना ने इस कार्रवाई में हवाई अभियान भी चलाया क्योंकि जंगल घने हैं और आतंकियों को ढूंढना मुश्किल काम है. एक सूत्र ने बताया, हाल में रंगदोरी बहक इलाके में ताजा गतिविधि की सूचना मिली जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग जारी है. हलाकि अब तक 9 आतंकियो को सेना ने मार गिराया है. वही हमारा एक जवाब भी शहीद हो गया. तो देखा अपने देश इस समय कोरोना से लड़ रहा है लेकिन आतंकी भारत को निशाना बनाने में लगे है

Comment here

Verified by MonsterInsights