CoronovirusNews

भारत में कोरोना वायरस के कारण एक मौत और हुई !

corona Virus

कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संकर्मित लोगो की संख्या 396 थी। वही 8 लोगो की मौत हो चुकी है लेकिन इस बीच खबर आ रही है की ये संख्या 8 से 9 हो गई है जी हां . 55 साल के एक शख्स की पश्चिम बंगाल में मौत हुई है. मरीज को पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह इटली से लौटा था. इस जानलेवा बीमारी से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.हालांकि इस वायरस के मद्देनजर सभी राज्यों में स्कूल कॉलेज एवं सभी सार्वजानिक स्थान बंद है. कई राज्यों में इसके चलते कर्फूय भी लगा दिया गया हैcorona Virus who

Comment here

Verified by MonsterInsights