Law and OrderLudhiana NewsPunjab news

पुलिस लाइट लगाकर घूमना और हूटर बजाकर रौब डालना सफेद थार चालक को हुल्लड़बाजी करनी पड़ी भारी काटा गया मोटा चालान उतारी गई पुलिस लाइट और हूटर |

पंजाब के लुधियाना में आज भारत नगर चौक में ट्रैफिक पुलिस ने थार चालक युवक को हुल्लड़बाजी करने पर रोका। पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास युवक की थार पर पुलिस लाइट लगाकर घुमने और हूटर बजाने की वीडियो आई थी। पुलिस को शक है कि युवक इलाके में पुलिस रौब और टोल टेक्स से बचने के लिए हूटर और लाइट का इस्तेमाल करता होगा।
जानकारी देते हुए ट्रैफिक ASI रणजोध सिंह ने कहा कि पुलिस के सीनियर अधिकारियों के आदेश पर सफेद कार को लोकेट किया जा रहा था। कार जैसे ही भारत नगर चौक पार करने लगी तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।
कार चालक का नाम कमलजीत सिंह निवासी शिवा जी नगर है। कमलजीत बीते रात नीला झंडा रोड पर थार में हूटर लगाकर चक्कर लगा रहा था। वह पुलिस की नीली-लाइट लाइट लगाकर गलियों में लोगों पर रोब चलाता था। युवक ने कई नेताओं और लोगों से बात करवाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी। ASI रणजोध सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर इसी तरह एक्शन जारी रहेगा। थार चालक का हूटर उतरवा दिया है उसका चालान कर दिया गया है।

Comment here

Verified by MonsterInsights