Punjab news

ਸੁੱਤੇ ਪਏ ਪਰਿਵਾਰ ‘ਤੇ ਡਿੱ/ਗ ਗਈ ਕੰ/ਧ, ਤੇ/ਜ਼ ਮੀਂਹ-ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਮਚਾ ‘ਤਾ ਕਹਿਰ, ਨਹੀਂ ਵੇਖ ਹੁੰਦਾ ਭਿ:ਆ:ਨ:ਕ ਮੰ/ਜ਼/ਰ ||

सुबह-सुबह बारिश और तेज हवा चलने के कारण जिला मोगा के गांव समाध भाई मे एक ही परिवार के चार लोग दीवार गिरने से घायल हो गए जहां उन्हें इलाज के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल में लाया गया मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में एक बुजुर्ग की हालत नाजुक देखते हुए मोगा से फरीदकोट रेफर कर दिया गया | वही पीड़ित मेहताब सिंह और अवतार सिंह गांव वासी ने बताया कि सुबह 3:00 बजे के करीब बारिश और तेज हवा के कारण दीवार गिर गई जिसमें मैं और मेरे पिताजी तथा माताजी और मेरी बहन चपेट में आ गए पिताजी के चोट ज्यादा थी उनको फरीदकोट के मेडिकल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है |

Comment here

Verified by MonsterInsights