मोगा में निकाला गया नगर कीर्तन
10 जून को साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी पर्व को समर्पित निकाला गया नगर कीर्तन
हर साल की तरह इस साल भी साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीद्दी पूर्व 10 जून को पूरी श्रद्धा और उल्हास के साथ मनाया जा रहा है वही मोगा जिला लोकल गुरपुर्ब कमेटी की ओर से मोगा में पांच पयारो की अगुवाई में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे शहर की सामाजिक ,,,धार्मिक संस्थाओं के आग्गुओ के इलावा नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी के इलावा कई शहर वासी शामिल हुए