Crime newsPunjab news

चोरी की घटना का सी.सी.टीवी फुटेज आया सामने ||

गुरदासपुर के गीता भवन रोड पर ट्रेड्स नाम के कपड़े के शोरूम में चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया|

चोरी की घटनाएं तो आप आए दिन सुनते ही रहते हैं लेकिन इस बार चोरी की घटना देखकर हैरानी हो रही है कि गुरदासपुर के गीता भवन रोड पर स्थित कपड़े के शोरूम में एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके मालिक दीपक शर्मा हैं जिन्होंने एक चोर को कीमती रेजीमेंटल कपड़ा चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. और उसे पकड़ कर बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया|

गुरदासपुर के गीता भवन रोड निवासी ट्रेड्स शोरूम के मालिक दीपक शर्मा ने कहा है कि उनकी दुकान से लगातार रेडीमेड कपड़ों की चोरी हो रही थी, जिसे उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में देखा था और एक युवक हर बार उनके शोरूम में आता था। दिन में उसने कपड़े अपनी पैंट में रख लिए और उसे अपनी टी-शर्ट में छिपा लिया। आज भी वह उसी तरह हमारी दुकान पर आया और चोरी करने लगा पुलिस। उन्होंने कहा कि अब तक इसने करीब 50 हजार कपड़ों को नुकसान पहुंचाया है, जिसे इसने चुरा लिया है और पुलिस प्रशासन से इसकी देखभाल करने को कहा है|

वहीं जब हमने इस बारे में चोर से बात करनी चाही तो चोर कुछ भी बोलने से इनकार करता नजर आया और ना ही पुलिस प्रशासन कुछ कहता नजर आया||

Comment here

Verified by MonsterInsights