Site icon SMZ NEWS

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 10 जून तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें ||

जालंधर में नकोदर से लोहियां खास स्पेशल ट्रेन, फिल्लौर से लोहियां खास और लुधियाना से लोहियां खास ट्रेनें 10 जून तक प्रभावित रहेंगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि लोहियां खास फिल्लौर रूट पर नकोदर यार्ड में सेक्शन मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इन ट्रेनों में रोजाना हजारों यात्री सफर करते थे, जिन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक, जब मुख्य मार्ग पर किसी तरह की दिक्कत होती थी तो इसी रास्ते का इस्तेमाल किया जाता था. आपको बता दें कि जब किसानों ने जालंधर-अमृतसर हाईवे पर लधेवाली रेलवे क्रॉसिंग पर धरना दिया तो उक्त रूट से ट्रेनें चल रही थीं. आपको बता दें कि इस मार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है. अब केवल अंतिम स्पर्श बाकी है। जल्द ही सारा काम पूरा होने के बाद लोहिया मार्ग खोल दिया जाएगा।

बता दें कि लोहियां खास से फिल्लौर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 06983 और 06984, जालंधर से नकोदर स्पेशल ट्रेन (06971-06972) 10 जून तक पूरी तरह से रद्द रहेगी. बाकी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी.

Exit mobile version