Site icon SMZ NEWS

175 यात्रियों को ले जा रहे विमान में लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले दिनों एक बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-807 के एसी यूनिट में आग लगने के बाद फ्लाइट वापस लौट आई, जिसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. इस फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे.

मिली जानकारी के मुताबिक ये फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। विमान ने बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी लेकिन कुछ देर बाद विमान का फायर अलार्म बजने लगा. इसके बाद विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए वापस आईजीआई एयरपोर्ट लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के लिए बेंगलुरु जाने की व्यवस्था की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट दिल्ली लौट आई है और सुरक्षित लैंड कर गई है. विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल एयरब्रिज पर सुरक्षित उतर गए।

Exit mobile version