Indian Politics

केजरीवाल के PA बिभव कुमार CM हाउस से गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप में बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. 18 मई को बिभव को CM केजरीवाल के घर से गिरफ्तार किया गया वो अरविंद केजरीवाल के पूर्व PA हैं. FIR में AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि बिभव ने उन्हें ‘थप्पड़ मारा, लातों से मारा, पेट में मारा और बॉडी पर भी हमला किया’.

इससे पहले 17 मई को भी पुलिस बिभव के घर पहुंची थी. उस वक्त वो घर पर नहीं मिले. पुलिस को शक था कि बिभव महाराष्ट्र चले गए हैं. चार टीमें बिभव की लोकेशन पता लगाने में जुटी हुई थी. फिर दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला कि बिभव दिल्ली के बाहर नहीं गए बल्कि CM आवास में मौजूद हैं.

बता दें, 13 मई को AAP नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री निवास पर कथित तौर पर मारपीट होने का मामला सामने आया था. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि 13 मई की सुबह मुख्यमंत्री निवास से लगातार दो फोन कॉल आए थे. कॉलर ने अपना नाम ‘स्वाति मालीवाल’ बताया और अपने साथ मारपीट होने की बात कही थी. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस कथित मारपीट को संज्ञान में लिया.

16 मई को सांसद स्वाति मालीवाल ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज कराई और बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बॉडी पर कई बार ‘हमला’ किया गया. दावा किया गया कि जब वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो बिभव ने उनके साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया.

दिल्ली पुलिस ने मामले में IPC की धारा 354 (स्त्री की मर्यादा को ठेस पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला की गरिमा का अपमान करने के उद्देश्य से कुछ कहना, या करना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत FIR दर्ज की है.

Comment here

Verified by MonsterInsights