Health News

“पैकेट पर साइड इफेक्ट छपे थे”, लेकिन देखे किसने? -कोविशील्ड बनाने वालों ने दी सफाई

सोमवार, 29 अप्रैल को ख़बर आई कि कोविशील्ड के गंभीर साइड-इफ़ेक्ट्स हो सकते हैं. ब्रिटिश-स्वीडिश फ़ार्मा कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने बाक़ायदा कोर्ट में ये बात क़ुबूली (Covishield Side Effects) और इस ख़बर से व्यापक चिंता पसर गई. तब से एक के बाद एक घटनाएं घट रही हैं. बीते रोज़, 8 मई को एस्ट्राज़ेनेका ने फ़ैसला किया कि वो दुनिया भर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन ख़रीदना-बेचना बंद कर रहे हैं. भारत में इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राज़ेनका के साथ मिलकर बनाया था. अब उनकी तरफ़ से भी बयान आ गया है. उनका कहना है कि उन्होंने 2021 के दिसंबर में ही वैक्सीन का उत्पादन बंद कर दिया था. ये भी कहा कि वैक्सीन के सारे साइड-इफ़ेक्ट्स पैकेट्स के ऊपर लिखे हुए थे.

Comment here

Verified by MonsterInsights