Indian PoliticsNationNewsPunjab news

हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

जालंधर से वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक वह आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, बिट्टू की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

बिट्टू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकारुजन खड़गे को भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, बिट्टू अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं, जो गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. तेजिंदर सिंह बिट्टू ने पिछले कई दिनों से बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी. जालंधर के रहने वाले तेजिंदर सिंह बिट्टू कई सालों से कांग्रेस में काम कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक बिट्टू आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. अमित शाह के साथ पंजाब और हिमाचल की बड़ी लीडरशिप भी मौजूद रहेगी जिसके बाद उनकी ज्वाइनिंग होगी.

 

 

 

 

 

Comment here

Verified by MonsterInsights