EventsFarmer NewsFoodNationNewsPunjab news

दिल्ली पलायन को लेकर SKM का बड़ा ऐलान, महापंचायत के लिए दिल्ली पुलिस से मिली NOC

दिल्ली पलायन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत आयोजित करने के लिए एसकेएम को एनओसी दे दी है। यह जानकारी बलबीर सिंह राजेवाल ने साझा की है. दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को एनओसी सौंप दी है.

बता दें कि एमएसपी, कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर किसान शंभू और खनुरी बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे हैं. मांगें मनवाने के लिए एसकेएम ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया है. इस महापंचायत में देशभर से किसानों से पहुंचने की अपील की गई है. वे बसों, कारों या ट्रेनों से दिल्ली पहुंचेंगे और वहां के रामलीला मैदान में धरना देंगे। यह धरना 14 मार्च की शाम तक चलेगा.

Comment here

Verified by MonsterInsights