पंजाब के लुधियाना स्थित ईसड़ू भवन में आज किसान नेता हरमिंद्र सिंह लक्खोवाल की अगुवाई में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक हुई। बैठक में कुल 25 के करीब जत्थेबंदियों ने भाग लिया। इस दौरान 14 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान में महापंचायत करने के निर्णय पर चर्चा की गई।महारैली की तैयारियों को किसान नेता जायजा लिया।
लुधियाना में हुई संयुक्त किसान मोर्चे की मीटिंग

Related tags :
Comment here