मोगा के चूहड़ चक गांव में अपने घर के पास लगे टेंट में लगे स्पीकर से आने वाली तेज आवाज से तंग आकर एक व्यक्ति ने जहरीली चीज पीकर अपनी जान दे दी. मृतक का 10 साल का बेटा और पत्नी है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि स्पीकर की आवाज कम करने को लेकर शख्स की डेरेवाला परिवार से बहस हुई थी. इसके बाद शख्स ने यह कदम उठाया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक गुरदीप सिंह की पत्नी गगनदीप कौर (38) ने बताया कि मेरे पति हमारे घर के पास लगे टेंट में लगे स्पीकर से आने वाली तेज आवाज से काफी परेशान रहते थे, जिसके चलते उन्होंने टेंट वालों से बहस हुई, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की, उसकी बात नहीं सुनी.
जिसके चलते उसने कोई जहरीली चीज पी ली और उसे इलाज के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस जांच कर रही है।
Comment here