Indian PoliticsNationNews

आज BJP जारी कर सकती है पहली लिस्ट,100 कैंडिडेट्स के हो सकते हैं नाम

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों की लिस्ट आज आ सकती है. इस सूची के शाम 6 बजे के आसपास जारी किए जाने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में इस बाबत अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जा सकती है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम निर्णय लेने को लेकर 29 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. देर रात करीब डेढ़ बजे तक बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के नेताओं का आना जाना लगा हुआ था.

इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल हुए थे. बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी हिस्सा लिया था.

Comment here

Verified by MonsterInsights