Site icon SMZ NEWS

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में पहुंची रिहाना,परफॉर्मेंस के दौरान फटे पॉप सिंगर के कपड़े

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहे हैं. ऐसे में लगभग पूरा बॉलीवुड वहां फंक्शन्स में शिरकत करने और परफॉर्म करने पहुंचा है. अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की है और इसी कड़ी में हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना भी जामनगर पहुंची थीं. रिहाना ने अनंत और राधिका के पहले दिन के फंक्शन में परफॉर्मेंस दी लेकिन इस दौरान वे Oops मूमेंट का शिकार हो गईं.

दरअसल रिहाना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए रिहाना ने पैरेट ग्रीन कलर का नेट बॉडीकॉन पहना था. इस ड्रेस में उन्होंने ‘डायमंड्स’, ‘रूड बॉय’, ‘पोर इट अप’ जैसे अपने कुछ सदाबहार हिट गाने परफॉर्म किए. पॉप सिंगर ने अपनी एनर्जी से महफिल में चार चांद लगा दिए लेकिन इसी दौरान उनकी ड्रेस अंडरआर्म के पास फट गई.

 

 

Exit mobile version