Law and OrderNationNews

राम रहीम को बार-बार पैरोल देने पर हाईकोर्ट सख्त

दो साध्वियों के यौन शोषण और हत्या के मामले में सजा काट रहे राम रहीम को पैरोल देने में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. राम रहीम की बार-बार पैरोल को लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. साथ ही कहा है कि डेरा प्रमुख को बिना अनुमति के पैरोल न दी जाए. इस मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी.

इससे पहले भी सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था कि वह इस मामले में जवाब देने से क्यों बच रही है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी की पीठ ने हरियाणा सरकार से पूछा कि डेरा प्रमुख को समय-समय पर दी जा रही पैरोल का लाभ अन्य कैदियों को भी दिया जा रहा है या नहीं।

Comment here

Verified by MonsterInsights