NationNewsPunjab news

4 मार्च को होंगे चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव

चंडीगढ़ प्रशासन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक अब चुनाव 4 मार्च को होंगे. अधिसूचना के मुताबिक 28 और 29 फरवरी को नए सिरे से नामांकन जमा किए जाएंगे.
इस मामले को लेकर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई से पहले आज सुबह 10 बजे होने वाला चुनाव भी स्थगित कर दिया गया. चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट में एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसके मुताबिक चुनाव अधिसूचना, नामांकन और वोटिंग की पूरी प्रक्रिया नए सिरे से की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित मेयर कुलदीप कुमार कल अपना पदभार संभालेंगे.

Comment here

Verified by MonsterInsights